राजा रघुवंशी की खौफनाक हत्या की टाइमलाइन, सोनम रघुवंशी ने शादी से पहले ही प्लानिंग कर ली थी

राजा रघुवंशी की खौफनाक हत्या की टाइमलाइन, सोनम रघुवंशी ने शादी से पहले ही प्लानिंग कर ली थी। इसके बाद सोनम की आंखों के सामने राजा रघुवंशी को कुल्हाड़ी से काटा गया और खुद सोनम ने राजा को खाई में धक्का दिया

इस कातिल औरत ने कैसे राजा रघुवंशी को मारा,आइये समझते हैं

  • विशाल चौहान ने कुल्हाड़ी से राजा के सर पर वार किया
  • आकाश राजपूत निगरानी कर रहा था कि कोई देख न ले
  • आनंद कुर्मी ने राजा को पकड़ किया, जब उस पर वार किया

इसके बाद खुद सोनम रघुवंशी ने राजा को खाई में धक्का दे दिया

अब आगे जानिए कि सोनम और राजा की शादी के बाद कैसे राजा की हत्या की प्लानिंग की गई

प्रकरण -1

  • सोनम और राज कुशवाह 4-5 महीने से प्यार करते थे
  • राज सबके सामने सोनम को दीदी कहता था
  • राज से सोनम से शादी की बात की तो सोनम ने कहा कि पापा हार्ट पेशेंट हैं. लव मैरिज बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे
  • सोनम ने कहा कि पापी की मर्जी से शादी के बाद मैं अपने पति को मारकर विधवा हो जाऊंगी, इसके बाद तुमसे शादी करूंगी

प्रकरण -2

  • 11 फरवरी को सोनम और राजा का रोका हुआ
  • इसके बाद ही सोनम ने राजा को मारने का प्लान बना लिया था
  • सोनम ने राज कुशवाहा के साथ मिलकर साजिश रची कि लूटपाट के बहाने राजा का कत्ल कर देंगे
  • जब मैं विधवा हो जाऊंगी तो तुम मुझे शादी कर लेन, तब पापा भी शादी से मना नहीं करेंगे

प्रकरण-3

  • 11 मई को सोनम और राजा शादी की शादी हुई
  • 16 मई को सुपर कॉरिडोर सोनम और प्रेमी राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी की हत्या का प्लान बनाया
  • प्रेमी राज ने दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को साथ में लिया
  • राज ने उसी रात छह घंटे तक फोन पर सोनम को हत्या की पूरी योजना समझाई
  • राज ने सोनम को बताया कि कैसे राजा को बाहर ले जाना है और मारना है

प्रकरण -4

  • हत्या के पहले राज कुशवाह ने आरोपियों को 50 हजार रुपए, एक कीपैड, एक एंड्रॉइड मोबाइल और नई सिम दिलाई
  • आरोपियों ने ये मोबाइल और सिम सोनम को दे दी
  • इसी नंबर और फोन से सोनम शिलांग जाने के बाद तीनों के संपर्क में रही थी
  • प्लान के अनुसार सोनम ने अचानक राजा को शिलांग चलने को राजी किया जबकि हनीमून के लिए शिलांग का प्लान नहीं था
  • लेकिन नई नवेली पत्नी सोनम ने कहा तो राजा मान गया
  • प्रकरण -5
  • 20 मई को ये कपल हनीमून के लिए रवाना हुआ और गुवाहाटी जाकर माता कामख्या के दर्शा किए
  • सोनम ने राजा रघुवंशी को बिना बताए शिलांग के टिकट बुक कर लिए थे
  • प्रेमी राज को जब सोनम ने 22 मई को शिलांग के लिए निकलने की बात कही तो राज ने सुपारी किलर्स के टिकट कराए, लेकिन ऐनवक्त पर खुद ने जाने से मना कर दिया
  • राज इंदौर से ही सोनम और तीनों सुपारी किलर्स को डायरेक्शन देता रहा
  • वह राजा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ ताकि किसी को कोई शक न हो

प्रकरण-6

  • राजा को मारने के लिए तीनों सुपारी किलर्स पहले से ही असम के गुवाहाटी में मौजूद थे
  • उन्होंने गुवाहाटी में ही ऑनलाइन कुल्हाड़ी ऑर्डर की
  • इसी कुल्हाड़ी से राजा का कत्ल किया गया
  • जब सोनम और राजा शिलांग पहुंचे तो सोनम ने उन्हें लोकेशन भेजी
  • सुपारी किलर्स दोनों से महज 1 किलोमीटर दूर होम स्टे में ठहरे थे

  • प्रकरण-7
  • सोनम सुपारी किलर्स को पल-पल की लोकेशन दे रही थी
  • यहां पर सुपारी किलर्स ने किराये की बाइक ली और राजा सोनम के पीछे घूमने लगे
  • 23 मई को जब राजा और सोनम बाइक से घूमने के लिए निकले तो सोनम ने सुपारी किलर्स को लोकेशन दी
  • सोनम राजा को फोटोशूट के बहाने कोरसा इलाके में मौजूद पहाड़ी पर ले गई

  • प्रकरण-8
  • सोनम जानबूझकर थकने का बहाना करके पीछे चलने लगी
  • तीनों किलर राजा के साथ चल रहे थे
  • जब किलर पहाड़ी चढ़ते हुए थक गए तो उन्होंने राजा को मारने से इनकार कर दिया
  • इसपर सोनम ने राजा की पर्स से 15 हजार रुपए निकालकर किलर को दिए और चीख पड़ी कि मारना तो पड़ेगा, बाद में 20 लाख और दूंगी

प्रकरण-9

  • 23 मई की दोपहर 1.30 बजे राजा की हत्या की गई
  • 23 मई को सोनम ने अपनी सास से बात की थी और कहा था कि उसने अपरा एकादशी का व्रत रखा है
  • जबकि होटल के अनुसार सोनम ने निकलने से पहले खाना खाया था
  • जब सोनम ने चिल्लाकर कहा कि मारना तो पड़ेगा तो पति राजा रघुवंशी पीछे मुड़ा कि क्या हुआ

प्रकरण-10

  • तभी अचानक विशाल चौहान ने राजा रघुवंशी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया
  • आकाश राजपूत इस दौरान एक दूसरी किराए की बाइक से वहां निगरानी कर रहा था कि कोई देख न ले
  • आनंद ने भी राजा पर हमला किया और राजा गिर गया
  • राजा ने सोनम की ओर मदद के लिए देखा तो सोनम चीख पड़ी कि मार दो इसको
  • इसके बाद खुद सोनम ने पति राजा रघुवंशी को खाई में धक्का दे दिया जबकि इस दौरान राजा ज़िंदा था

प्रकरण-11

  • हत्या के बाद सोनम ने अपना और राजा का फोन तोड़ दिया
  • किलर्आ भी वापस लौट आए
  • सोनम अकेले शिलांग से गुवाहाटी, फिर वाराणसी आई और फिर वहां से गाजीपुर पहुंच गई
  • सोनम यहां से नेपाल भागने की फिराग में थी
  • इसी दौरान शिलांग पुलिस को राजा की हत्या के बारे में अहम जानकारी मिली

प्रकरण-12

  • शनिवार को मेघालय पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें सोनम राजा से थोड़ी दूरी पर खड़े होकर किसी से फोन पर चैटिंग कर रही थी
  • इसके बाद पुलिस के कान खड़े हुए तो सोनम की कॉल डिटेल खंगाली गई
  • CDR निकालने पर राज और और सोनम के सैकड़ों इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स मिले
  • इसी से विशाल, आनंद और विशाल की जानकारी मिली
    तीनों की मोबाइल लोकेशन राज और सोनम के आसपास ही थी

प्रकरण-13

  • साइबर एक्सपर्ट ने सोनम के बैंक खातों की जानकारी निकाली तो सोनम का पेटीएम राज कुशवाह के नाम पर मिला
  • रविवार शाम शिलांग क्राइम ब्रांच के DSP विपुल दास दल लेकर इंदौर पहुंचे
  • उन्होंने इंदौर CP संतोष कुमार सिंह से आरोपियों को पकड़ने के लिए मदद मांगी
  • इसके बाद डीसीपी(अपराध)राजेश कुमार त्रिपाठी की टीम गठित की गई।

प्रकरण-14

  • शिलांग पुलिस और इंदौर पुलिस ने सादे वस्त्रों में आरोपियों के घरों की रेकी की
  • रात ठीक 1 बजे टीम ने एक साथ छापा मार राज और विशाल को पकड़ लिया
  • अन्य आरोपी आकाश को ललितपुर और आनंद कुर्मी को बीना के खिमलासा से पकड़ लिया
  • तब तक सोनम गाजीपुर पहुंच चुकी थी और नेपाल भागने की योजना बना रही थी

प्रकरण-15

  • इसी दौरान सोनम को प्रेमी राज कुशवाह के गिरफ्तार होने की सूचना मिली
  • इससे सोनम का धैर्य जवाब दे गया और गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर नंदगंज के आकुशपुर स्थित काशी चाय जायका ढाबे पर पहुंची
  • सोनम ने ढाबे के मालिक साहिल यादव से उसका मोबाइल फोन नंबर मांगा और अपने भाई गोविंद को इंदौर फोन करते हुए फफक कर रो पड़ी

प्रकरण-16

  • भाई के कहने पर वहीं ढाबे पर पुलिस को बुलाया गया और सोनम ने सरेंडर कर दिया

ये सारी जानकारी मैंने अपने मन से नहीं लिखी हैं बल्कि पूछताछ में सोनम सहित अन्य आरोपियों ने जो कबूला है

उसके आधार पर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स ने ये सब छापा है, उसी के आधार मैंने ये थ्रेड लिखा है

प्रकरण-17

सोनम और राज कुशवाह के प्यार की सनक ने राजा रघुवंशी की जान ले ली

जिस राजा ने 11 मई को मुस्कुराते हुए सोनम की मांग में सिंदूर भरा था, 13 दिन बाद उसी सोनम ने राजा रघुवंशी को मार डाला

सोनम ने राज कुशवाह से कहा था कि पापा हार्ट पेशेंट हैं, इसलिए लव मैरिज नहीं कर सकती क्योंकि पापा को कुछ हो सकता है

लेकिन इसके लिए उसने राजा रघुवंशी को मार डाला

युवाओं को एक सलाह

-अरेंज मैरिज में अगर आपके लिए रिश्ता आए तो लड़की के बारे में ये बाद में पूछना कि लड़की कितनी पढ़ी है?, क्या करती है?, बल्कि सीधे लड़की से बात करके ये पूछना कि उसे कोई ऐतराज तो नहीं हैं इस शादी से?, कोई जोर जबरदस्ती या दबाव मे आकर तो आप शादी नहीं कर रही हो?

  • अगर तुम्हें किसी से प्यार है तो घरवालों को बताओ और साथ में रहने की हिम्मत जुटाओ लेकिन ऐसे किसी राजा की हत्या मत करो, जिसने तुम पर भरोसा कर के तुमसे शादी की और तुम्हारे साथ जीवन के सुख दुख को बितने के लिए तैयार हुआ है।

-और उससे वादा करना और समझने की कोशिश करना कि सच बता दो, अगर कोई होगा तो तुम्हारा नाम नहीं आने दूंगा और मैं खुद अपनी तरफ से मना कर दूंगा कि मुझे लड़की पसंद नहीं है

-अगर आपको ज़रा सा भी लगे कि आपकी होने वाली पत्नी या सो कॉल्ड प्रेमिका किसी अन्य में इंटरेस्ट ले रही है तो तुरंत उससे बात करो और बोलो अगर तुमको मेरे साथ नहीं रहना हैं तो बोलो मैं तुम्हारे रास्ते से हट जाता हुँ और उस से दूरी बना लो, ज़िंदा रहोगे।

Leave a Comment