[Verse 1: श्रेया घोषाल ]
“पत्थर है वो, मुझे रोक-टोक”, कहते हैं लोग
पर मोम सा है, मेरा जानू
नश्तर है वो, यहीं दूर-दूर गूँजे फ़ितूर
पर बादशाह है, मेरा जानू
[Pre-Chorus: श्रेया घोषाल]
हो, कड़वी है बोली, दिल है रंगोली
इसमें पत्थर क्यूँ लोग देखते हैं?
मुझको तो दिखता है इसमें कोई सनम
[Chorus: श्रेया घोषाल]
अँगारों का अँबर सा लगा है, मेरा शामी
मेरी राहों में फूलों का रस्ता है, मेरा शामी
[Post-Chorus: Raqueeb Alam]
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना
[Verse 2: श्रेया घोषाल]
हो, आग देखी, ताव देखी इसकी आँखों में सब ने
आब देखा, ख़्वाब देखा इसकी आँखों में
इसकी मूँछों में बला की देखी है शान सब ने
पर इन्हीं मूँछों के पीछे देखी मुस्कान हमने
[Pre-Chorus: श्रेया घोषाल]
शेरों की अगर रफ़्तार हो इसकी
रहती है उसपे सब की नज़र
सो जाए जब सर गोद में रख कर
इसकी थकन का Srivalli को हो ख़बर
[Chorus: श्रेया घोषाल]
अँगारों का अँबर सा लगा है, मेरा शामी
मेरी राहों में फूलों का रस्ता है, मेरा शामी
[Post-Chorus: Raqueeb Alam]
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना
[Verse 2: श्रेया घोषाल]
हो, महँगे-महँगे बाँटे तोहफ़े
ये है इसकी नवाबी
मुझसे डर-डर के ये माँगे एक झप्पी गुलाबी
मसला कितना भी हो मुश्किल, चुटकियों में करे हल
कुर्ता इसका ना मिले तो माँगे मुझसे, ये पागल
[Pre-Chorus: श्रेया घोषाल ]
घर से अलग बाहर की ये दुनिया
झुकती रहे इसके आगे
पर जब-जब घर से निकले
माँथे पे तिलक मुझसे आके माँगे
[Chorus: श्रेया घोषाल ]
अँगारों का अँबर सा लगा है मेरा शामी
ऐसा घर वाला मिल जाए तो घर वाली महारानी