पोस्ट ऑफिस में हर माह 1000 रुपए जमा कराने पर पांच साल बाद 72000 रुपए से अधिक वापस मिलेंगे

पोस्ट ऑफिस में हर माह 1000 रुपए जमा कराने पर पांच साल बाद 72000 रुपए से अधिक वापस मिलेंगे चित्र :पेक्सेल्स डाट कॉम

आज के इस महंगे दौर मे हर कोई ज्यादा कमाना चाहता है जिस से की उसके रोज मरा के खर्चे को निपटाया जा सके ताकी उसकी मेहनत की कमाई पूरा का पूरा बच सके, तो इसके लिए आप को कोई पार्ट टाइम काम भी करना पड़ सकता है या सबसे सरल उपाय है आप अपने बचत के पैसे को काम पर लगा दो और पैसे से पैसा कमावो, जैसा की आप का इन्वेस्टमेंट किया हुआ रकम ही आप के लिए कुछ पैसे जोड़ कर देगा जो आप के एक्स्ट्रा इनकम के रूप मे काम आएगा या आप एक छोटे -छोटे इन्वेस्टमेंट कर के एक बड़ा रकम जोड़ लेंगे और एक बड़े काम को उस बड़ी रकम से कर पाएंगे, ऐसे मे जरुरत है अपने पैसे को काम पर लगाने की तो आइये जानते है उस सुरक्षित और आसान रास्ते के बारे मे –

जैसा कि पैसे से पैसा बनाने के लिए कई तरह की स्कीम बाजार में मौजूद हैं। लेकिन पोस्ट ऑफिस में एक स्कीम ऐसी है, जिसमें आपको बैंकों से ज्यादा ब्याज मिलता है। अगर आप यहां अपना आरडी खाता खुलवाते हैं, तो आपको 7.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से अगर आप रोज के 33 रुपए या महीने के 1,000 रुपए जमा करते हैं तो आपको वापसी में पांच साल बाद 72,000 रुपए से अधिक मिलेंगे। इस खाते को आप देश के किसी भी शाखा में खुलवा सकते हैं। यही नहीं आप चाहे तो एक से ज्यादा खाता भी खुलवा सकते हैं। इसके अलावा 2 लोग मिलकर भी इस खाते को ऑपरेट कर सकते हैं।

33 रुपए की बचत ऐसे बनाएगी मालामाल :

मौजूदा के 7.3 फीसदी रिटर्न से गणना करने पर देखे तो 33 रुपए रोजाना बचाकर हर महीने 1000 रुपए आरडी में जमा कराने पर 5 साल में रकम 72505 रुपए हो जाएगी। जबकि इस दौरान आपका प्रिंसिपल अमाउंट करीब 60 हजार रुपए होगा।

आप लोग इस स्कीम का ऐसे उठा सकते हैं लाभ:

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको एक तय तिथि पर हर महीने पैसा जमा कराना होगा। आप एक से पंद्रह तारीख तक अपना पैसा जमा करवा सकते हैं। सहायक पोस्ट अधीक्षक राकेश धींगड़ा ने बताया कि 1 तारीख को खुले खाते में आप महीने की 15 तारीख तक डिपॉजिट कर सकते हैं। 16 तारीख को खुले खाते में डिपॉजिट का आखिरी मौका आपके लिए महीने की अंतिम तारीख तक होता है।

यानी आप को एक निश्चित तय समय तक एक छमता अनुसार पैसा हर महीने पोस्ट ऑफिस मे जमा कराना है और जब समय पूरा होगा तो उसदिन आप के हाथ मे एक मोटी रकम मिल जाएगी। इस स्कीम कि खास बात यह है कि आप को एक साथ मोटा रकम जमा नहीं कराना है बल्कि छोटा -छोटा अमाउंट ही जमा कराना है जो समय पूरा होने पर एक साथ मोटा रकम बन जायेगा।

72,000 रुपए के फॉर्मूले को आप ऐसे समझ सकते हैंअगर आपने 1000 रुपए महीने के हिसाब से जमा किया तो एक साल में आपने 12000 रुपए जमा किए। 7.3 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से आपको एक साल में 12,482 का रिटर्न मिला। इसी तरह आगर आपने पांच साल तक पैसा जमा कराया तो आपको 72,505 रुपए का रिटर्न मिलेगा।

Leave a Comment