हम आज एक ऐसी कहानी बताने जा रहे है,जिससे आपको अपना धंधा शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी।एक शख्स ने एक छोटे ठेले से अपने काम की शुरुआत की थी, जिसके बाद आज वो 600 करोड़ का बिजनेस बन चुका है।

1.छोटे ठेले से की थी शुरुआत
कथूरिया परिवार ने मुल्तान में रहकर सोहन हलवा बनाकर एक छोटे से ठेले से बिजनेस की शुरुआत की थी और फिर वो पूरे भारत में राज करने लगे।
2.इन दो भाईयों का शुरुवाती सफर
कथूरिया परिवार में प्रकाश कथूरिया और पुष्पेंद्र कथूरिया ने मिठाई का बिजनेस शुरू किया,वो दोनों देशों के विभाजन के दौरान भारत में रहने लगे,आज दोनों भाईयों के नाम का सिक्का पूरे भारत में चलता है। यानी आप समझ सकते है कि देश के बिभाजन के समय जो लोग अपना सराकुछ पाकिस्तान से छोड़ कर हिंदुस्तान आये होंगे तो उनके पास कितनी सारी मुस्किले रही होंगी, लेकिन हालत कैसा भी रहा हो ये दोनों भाइयों ने हर नहीं मानी और कुछ कर गुजरने की चाह मे लगातार संघर्ष करते रहे। ठेले पे सोहन हलवा बेचने का सफर धीरे -धीरे मिठाइयो के कारोबार मे बदल गया।
3.ओम स्वीट्स में फेमस है ये चीज?
कथूरिया परिवार ने डाडी बर्फी बनाई थी, जो आज के समय पर ओम स्वीट्स के लिए सबसे स्पेशन मिठाई बन गई है। छोटे से ठेले से शुरुआत किया गया बिजनेस आज एक बहुत बड़ी कंपनी मे बदल गया है और आज उनकी कंपनी 600 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है।
4.आज 600 करोड़ का है बिजनेस
कथूरिया परिवार का ओम स्वीट्स के नाम से शुरुवात किया गया छोटा सा बिज़नेस आज रिपोर्ट्स के अनुसार, 600 करोड़ रुपये का है, जो कि कथूरिया परिवार ने पाकिस्तान से भारत आने के बाद अपना पूरा सम्राज्य खड़ा किया।
5.पाकिस्तान से शिफ्ट हुए भारत
कथूरिया परिवार, जो परिवार देश के आजाद से पहले पाकिस्तान के मुल्तान शहर में रहता था। लेकिन दोनों देशों के अलग होने के बाद कथूरिया परिवार पाकिस्तान से भारत शिफ्ट हो गया। उसके बाद भारत के गुरुग्राम में बिजनेस की शुरुआत की और आज पूरे भारत में एक अलग ही पहचान बना लिया है।