Success Story: दोस्तों के साथ दो बॉक्स से शुरू हुआ सफर, अब करोड़ों का टर्नओवर

Success Story: जीवन में अगर कुछ करने का जुनून हो तो इंसान अपने जुनून के माध्यम से एक विशेष पहचान बना सकता है जैसा कि मेरठ के अघेड़ा गांव के 29 वर्षीय भारत ने अपने जुनून और मेहनत से शहद उत्पादन में सफलता हासिल कर एक नई पहचान बनाई है। दो बॉक्स से शुरू हुए इस कारोबार ने अब करोड़ों का टर्नओवर छू लिया है और उनके शहद की मांग विदेशों तक पहुंच चुकी है. परिवार और दोस्तों के सहयोग से स्थापित Rantrove कंपनी युवाओं के लिए स्वरोजगार की प्रेरणा बन रही है। जानिए कैसे एक किसान परिवार के बेटे ने शहद की मिठास में व्यवसाय का स्वाद चखा और वह सालाना करोड़ों रुपए का कारोबार कर रहे हैं।

बिजनेस का था बचपन से जुनून


उन्हें बचपन से ही बिजनेस का शौक था। एक दौर उनके जीवन में काफी कठिनाइयों भरा भी आया, जब उनकी 12वीं में कंपार्टमेंट आ गई थी। इससे रिश्तेदार भी तरह-तरह की बातें बनाने लगे थे लेकिन, उन्होंने उन सभी बातों को अनसुना करते हुए परिवार के सहयोग एवं दोस्तों के साथ बिजनेस करने की ठानी। उन्होंने बताया कि साल 2018 में उन्होंने दो बॉक्स के माध्यम से शहद बनाने का कार्य शुरू किया, फिलहाल वो 3500 बॉक्स में शहद उत्पादन कर रहे हैं, जिसके माध्यम से उनका सालाना दो करोड़ रुपए टर्नओवर होता है।

विदेश से भी आ रही है डिमांड


भारत बताते हैं कि उनके द्वारा जो शहद उत्पादन किया जाता है, उसकी डिमांड विदेशों से भी आ रही है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में इंटरनेशनल ट्रेड 2025 का आयोजन किया गया था, जिसमें उनका युगांडा, वियतनाम से भी एमओयू हुआ है। इसके माध्यम से वह अब विदेशों में भी शहद का निर्यात करेंगे। इससे पहले वे दुबई भी शहद भेज चुके हैं।


प्रेड़ना –


ये मेरठ के भारत के कहानी से हमें ये प्रेड़ना मिलती है कि परिस्थिति चाहे कितनी भी बिपरीत क्यों ना हो अगर आप चाहे तो उसे अपने अनुकूल बना सकते है बस आप को धीरज के साथ लगातार सही दिशा मे मेहनत करना है, आप के पास सैकड़ो परेशानी हो सकती है लेकिन बस आप को उन सभी परेशानियों से घबराये बगैर एक एक को दूर करते जाना है, ऐसे मे आप की सैकड़ो परेशानियों मेसे एक एक परेशानी काम होती जाएंगी और आप एक दिन सफलता को पा लेंगे।

Leave a Comment