Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के जैतपुर में बड़ा हादसा, बारिश से गिरी घर की दीवार; तीन बच्चियों समेत 7 की मौत


Jaitpur Wall Collapsed दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर के हरिनगर गांव में बारिश के कारण एक प्लॉट की बाउंड्री दीवार गिरने से दो बच्चों समेत आठ लोग दब गए। जिसमें तीन बच्चियों समेत 7 लोगों की दुखद मौत हो गई। प्लाट के अंदर झुग्गियां बनी हुई थीं जिनके ऊपर मलबा गिरा।

HighLights
दिल्ली के हरिनगर में गिरी दीवार।
राहत-बचाव के लिए दमकल की टीम जुटीं।

दक्षिणी दिल्ली। (Jaitpur Harinagar accident): जैतपुर के हरिनगर गांव में वर्षा की वजह से एक प्लॉट की बाउंड्री दीवार गिरने से उसके नीचे दो बच्चों सहित आठ लोग दब गए। इस हादसे में तीन बच्चियों सहित सात की मौत हो गई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार मलबे में दबने से आठ वर्षीय रविना, आठ वर्षीय हसीना, सात वर्षीय रुकसाना, 30 वर्षीय ओबीयुल, 40 वर्षीय मुतजली, 26 वर्षीय सफीकुील और 25 वर्षीय डोली शामिल है।

यह सभी कूड़ा बीनने का काम करते थे। मूलरूप से पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के रहने वाले हैं। प्लॉट के अंदर दीवार के पास कुछ लोगों ने झुग्गी बना रखी थी। इन्हीं झुग्गियों के ऊपर दीवार का मलबा गिर गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उन्हें दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर स्थित हरि नगर में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।

नोट: यह खबर एजेंसी और जागरण इनपुट के आधार पर लिखा गई है।

Leave a Comment