
आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि Pm Kisan योजना के अंतर्गत पहली किस्त 2.69 लाख किसानों को नहीं मिली है , इसके पीछे क्या कारण था और इसका कैसे आप समाधान कर सकते हैं ?
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का पहला किस्त नहीं मिला, इसके पीछे का वजह :
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी किसानों को पहली किस्त की रकम ₹2000 थी जो की 2.69 लाख किसानों को नहीं मिल पाई है ,जिसके पीछे का कारण केंद्र सरकार को राज्य सरकार के द्वारा किसानों की गलत जानकारी मुहैया कराना था । केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द किसानों की सही जानकारी जमा करने की आग्रह की है। केंद्र सरकार के मुताबिक 2.69 लाख किसान की जानकारी, राज्य सरकार द्वारा ,केंद्र सरकार को गलत दि गई है, जिस की वजह से इनके खाते में अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त की रकम नहीं भेजी जा सकी है लेकिन कयास लगाया जा रहा है की राज्य सरकार, केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द किसानों का सही जानकारी मुहैया कराएगी जिस से बाकी किसानों को Pm Kisan Samman Nidhi का पैसा मिलेगा।
इन 8 राज्यों में कुल 2,69,605 किसानों के बैंक खाते की जानकारी गलत दी गई है जिस वजह से इन्हें अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं मिल पाई है । इस प्रकार केंद्र सरकार ने इन सभी 8 राज्यों से किसानों की जानकारी सही करने की मांग की है जिसमें हैं असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड ।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मांगी है किसानों की सही जानकारी ।
रुपाला ने बताया कि मणिपुर सरकार ने राज्य के गांव के मुखिया द्वारा किसानों को सामुदायिक भूमि पर खेती करने के लिए अधिकृत करने की जानकारी दी। रुपाला ने बताया कि इसके समाधान के लिए मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय समिति बनायी है । चुकी सरकार के मुताबिक 8 राज्य ऐसे हैं जिनके कुल 2.69 लाख किसानों की बैंक अकाउंट की जानकारी गलत है और तीन ऐसे राज्य हैं जिनमें किसानों के भूमि की जानकारी केंद्र सरकार तक गलत पहुंची है , झारखंड नागालैंड मनीपुर के किसानों की भूमितत्व की जानकारी केंद्र सरकार तक गलत पहुंची है । इन राज्यों में अधिकतर कृषि भूमि का मालिकाना हक किसानों की जगह समुदायों के पास है l
नही मिले Pm Kisan के पैसे, समिति ने रखा है ऐसा प्रस्ताव ।
समिति के प्रस्ताव के अनुसार, इन दोनों राज्यों में गांव के मुखिया द्वारा जिस भी किसान को खेती करने के लिए अधिकृत राज्य सरकार द्वारा सत्यापित जानकारी, केंद्र सरकार को दी जाएगी, उन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी के रूप में दर्ज किया जाए जिस से इन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा सकेगा । उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार मंत्रालय से अनुमोदित वंशावली को भी मान्यता देने का फैसला लिया गया है ।
विशेष नोट :- यदि आपने PM Kisan Samman Nidhi Yojana, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया था और अभी तक आप को, नही मिले Pm Kisan का पहला किस्त, तो आप इसकी जानकारी पता लगाएं कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं । इसकी जानकारी आप प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं ।
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर : 01123381092

- ना बहन, ना पत्नी, ना बेटा… करिश्मा कपूर को नहीं मिला एक रुपया, इस शख्स के हाथ में चला गया संजय कपूर का ₹31,000 करोड़ का साम्राज्य!
- टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस: खरीदने के 3 कारण और न खरीदने के 2 कारण (Toyota Innova Hycross: 3 reasons to buy and 2 not to)
- राजा रघुवंशी की खौफनाक हत्या की टाइमलाइन, सोनम रघुवंशी ने शादी से पहले ही प्लानिंग कर ली थी
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार इस साल के अंत में भारत आएगी (Toyota’s First Electric Car For India Arriving Later This Year)
- घर पर कोरियाई एंटी-एजिंग स्किन कोलेजन कैसे बनाएं How to make Korean anti-ageing skin collagen at home