साल 2022 में कौन-कौन सी फिल्म आने वाली हैं उनकी सूची-
 (List of Upcoming Bollywood Movies in 2022  with Release Date In Hindi)

2022 में आने वाली फिल्म के नाम की सूची |  Upcoming Bollywood movies List in hindi in 2022

हर बार की तरह इस बार भी ऐसा ही हुवा, पुराना वर्ष चला गया और 2022 नये वर्ष के रूप में शुरू हो चुका है लेकिन यह वर्ष पुराने वर्ष से बहुत अलग और खास होने वाला है। यह वर्ष बॉलीवुड के लिए सुनहरा अवसर साबित होने वाला है। क्योंकि 2022 में बॉलीवुड की ऐसी – ऐसी नई फ़िल्में आने वाली है जिनका आप को बेसबरी से इंतजार रहेगा । इन मूवीज की स्टोरी की बात करे तो सबसे अलग और तरो ताजा होने वाली है। इनमे रोमांस, एक्शन, थ्रिलर और राजनीति देखने को मिलने वाली है। यहाँ हम आपको 2022 में आने वाली नई फिल्मों से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं और 2022 में कौनसी मूवी कब और कहां रिलीज होने वाली है इसकी भी जानकारी , हम इस आर्टिकल में शामिल करने वाले हैं। अगर आप मूवीज देखना पसंद करते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े और जाने आपका पसंदीदा सितारा 2022 में कौनसी मूवी आपके लिए ले कर आने वाला है।

2022 में आने वाली फिल्म के नाम की सूची
जनवरी 2022 में आने वाली फ़िल्मेंगंगूबाई काठियाबाड़ी
राधे श्याम
आरआरआर
पृथ्वीराज
अटैक
फरवरी 2022 में आने वाली फ़िल्मेंलाल सिंह चड्डा
जयेशभाई जोरदार
मार्च 2022 में आने वाली फ़िल्मेंबच्चन पांडे
लव रंजन’s नेक्स्ट
शमशेरा
भूल भुलैया 2
अनेक
अप्रेल 2022 में आने वाली फ़िल्मेंकेजीएफ चैप्टर 2
राकेट्री : द नम्बी इफेक्ट्स
धाकड़
भेड़िया
मई डे
हिरोपंती 2
मई 2022 में आने वाली फ़िल्में
जून में रिलीज होने वाली फिल्मेंमैदान
जुलाई 2022 में रिलीज होने वाली फ़िल्मेंएक विलन रिटर्न
अगस्त 2022 में रिलीज होने वाली मूवीआदिपुरुष
रक्षा बंधन
सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली मूवीगरुड़
विक्रम वेधा
अक्टूबर 2022 में रिलीज होने वाली मूवीएनिमल
राम सेतु
नवंबर 2022 में रिलीज होने वाली मूवीशेह्ज़दा
दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली मूवीद गुड महाराजा
गणपत पार्ट-1
2022 में आने वाली फ़िल्में रिलीज डेट
गंगूबाई काठियाबाड़ी 06-जनवरी
आरआरआर07-जनवरी
राधे श्याम14-जनवरी
पृथ्वीराज21-जनवरी
अटैक26-जनवरी
लाल सिंह चड्डा14-फरवरी
जयेशभाई जोरदार 25-फरवरी
बच्चन पांडे04-मार्च
लव रंजन’s नेक्स्ट18-मार्च
शमशेर18-मार्च
भूल भुलैया 2 25-मार्च
अनेक31-मार्च
राकेट्री:द नम्बी इफ़ेक्ट 01-अप्रैल
धाकड़08-अप्रैल
केजीएफ चैप्टर 2 14-अप्रैल
भेड़िया14-अप्रैल
मेडे29-अप्रैल
हेरोपंती 2 29-अप्रैल
मैदान03-जून
एक विलन रिटर्न 08-जुलाई
आदिपुरुष11-अगस्त
रक्षा बंधन11-अगस्त
गरुड़15-अगस्त
विक्रम वेधा30-सितंबर
एनिमल05-अक्टूबर
राम सेतु 24-अक्टूबर
शेह्ज़दा04-नवंबर
द गुड महाराजा 17-दिसंबर
गनपत पार्ट 123-दिसंबर

वर्ष 2022 के  पहले महीने  जनवरी में आने वाली फ़िल्में

गंगूबाई काठियाबाड़ी

कास्ट- आलिया भट्ट, अजय देवगन, पार्थ समंथा, शांतनु महेशवरी

स्टोरी –

गंगूबाई काठियावाड़ी एक ‘माफिया क़्वीन इन मुंबई’ पर मूवी बनाई गई है। जिसकी कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी की किताब से ली गई है। इस कहानी के मुताबित ‘गंगा हरजीवन दास’ काठियावाड़ी एक 16 साल की लडकी हैं जोकि गुजरात के ‘काठियावाड़’ में पैदा हुई थी। गंगा को पढ़ना लिखना काफी पसंद था। साथ ही उन्हें बॉलीवुड काम करना भी काफी पसंद था।बस इसी चीज को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को तैयार किया गया है। और इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि, उनकी कहानी को अच्छी तरह से लोगों के सामने दिखाया जाए और इस फिल्म से समाज में एक अच्छा मैसेज जाए,जिस से लोगो को साहस और आंतरिक शक्ति प्रदान हो और समाज में देह व्यापार करने वाली लड़कियों के प्रति लोगो की संवेदना हो।क्यों की इस फिल्म में ये दिखाया गया है की अगर कोठे वाली लड़कियां ना होती तो समाज में मनचलों की मनमानी , समाज की अच्छी लड़कियों के प्रति बढ़ जाती लेकिन कोठे वाली लड़कियों के होने की वजह से ऐसे मनचले लोग अपनी हवस ऐसी लड़कियों के साथ बिताते हैं। जिस वजह से समाज में हमारी बहन – बेटियां सुरक्षित हैं। अतः समाज के हर नागरिक को इन कोठे वाली लड़कियों का इज्ज़त करना लाज़मी है।

राधे श्याम –

कास्ट – पूजा हेगड़े,प्रभास,भाग्यश्री,सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, मुरली शर्मा, साशा चेट्री साथियान और कुणाल रॉय कपूर

स्टोरी- यह भारतीय तेलुगु रोमांटिक फिल्म है। जो की राधा कृष्ण कुमार द्वारा लिखी गई है और निर्देशित की गई है। जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े आपको मेन लीड रोल में नजर आएगे। कहानी आपको थोड़ी बहुत बाहुबली से मिलती – जुलती नजर आएगी। रोमांस का तड़का आपको काफी अच्छा लगने वाला है। क्योंकि प्रभास जो इस में नजर आने वाले हैं।

पृथ्वीराज

कास्ट – अक्षय कुमार, मानुषी चिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा

स्टोरी-

इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की सत्य घटना को प्रदर्शित किया गया है. यह फिल्म भी एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है. जिसमें पृथ्वीराज चौहान का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है. इस फिल्म में मानुषी चिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, एवं आशुतोष राणा भी अहम भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं।

अटैक

कास्ट – जॉन अब्राहम, जैकलीन एवं राकुल प्रीत सिंह

स्टोरी –

यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. जिसका निर्देशन लक्ष्य राज आनंद द्वारा किया गया है जोकि इस फिल्म के साथ डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, जैकलीन एवं राकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार निभाते नज़र आएंगे।

कास्ट – जूनियर एनआरटी, राम चरण, आलिया भट्ट,अजय देवगन, श्रिया सरन

स्टोरी – यह फिल्म एक हिस्टोरिकल फिल्म है जोकि 2 प्रसिद्ध भारतीय क्रन्तिकारी अल्लूरी सीताराम एवं कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन राजामौली द्वारा किया गया है. यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसके लिए 400 करोड़ रूपये का खर्च किया गया है।

फरवरी 2022 में आने वाली फ़िल्में

जयेशभाई जोरदार

कास्ट– रणवीर सिंह, शालिनी पांडे, बोमन ईरानी, रत्न पाठक शाह

स्टोरी– जयेशभाई जोरदार एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसे निर्देशित किया है दिव्यांग ठक्कर ने। फिल्म की स्टार्र हैं रणवीर सिंह और शालिनी पांडेय है, जो इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएगे। रणवीर सिंह, जयेशभाई जोरदार का किरदार निभाएगे जो की गुजराती हैं, कहानी को बिल्कुल साधारण रखा गया है। साथ ही उसे लोग देख सके और इसका आन्नद ले सके उसी तरह इसे तैयार किया गया है।

लाल सिंह चड्ढा

कास्ट – आमिर खान, करीना कपूर खान, योगी बाबू

स्टोरी – लाल सिंह चड्ढा 1994 अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गम्प की कहानी पर तैयार की गई है। फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस को दर्शाएगी। आमिर खान फिल्म में एक सिख का किरदार निभाएंगे, और करीना कपूर उनकी प्रेमिका का। कहानी को इस प्रकार तैयार किया गया है कि, किसी को इससे कोई ठेस ना पहुंचे हर तथ्य का बारीकी से ध्यान रखा गया है।

मार्च 2022 में आने वाली फ़िल्में

लव रंजन’s नेक्स्ट

कास्ट – रणबीर कपूर एवं श्रद्धा कपूर, डिंपल कपाड़िया एवं बोनी कपूर

स्टोरी

लव रंजन बहुत ही मशहूर भारतीय बॉलीवुड के निर्देशक है. इन्होने प्यार का पंचनामा जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. रणबीर कपूर एवं श्रद्धा कपूर स्टारर कास्ट के साथ वे इस साल मार्च में एक मूवी लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम अभी रिलीज़ नहीं किया गया है।

शमशेरा

कास्ट – रणबीर कपूर, रॉनीत रॉय, वाणी कपूर, संजय दत्त

स्टोरी

शमशेरा 2022 की एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसमें आपको रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर दिखाई देगे। इस फिल्म को यशराज बैनर द्वारा तैयार किया गया है। आपको बता दें कि, फिल्म 1800 के दशक के एक डकैत जनजाति के बारे में है, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ अपने अधिकारों और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी साथ ही उनसे लौहा मनवाया। इस फिल्म में मुख्य किरादर में रणबीर दिखाई देगे जो शमशेरा और उनके पिता का रोल अदा करेगें। इसमें वाणी कपूर एक नर्तकी की भूमिका में होंगी। जितनी सुनने में उतनी ही देखने में फिल्म अच्छी होगी यही उम्मीद लगाई जा रही है।

बच्चन पांडे

कास्ट – अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलीन फ़र्नांडेज, अरशद वर्सी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर, अभिमन्यु सिंह

स्टोरी

अक्षय कुमार स्टारर यह फिल्म में आपको अक्षय कुमार का एक नया लुक देखने को मिल सकता है. इस फिल्म में मुख्य किरदार कृति सेनन का होगा. और इसमें बाकि की कास्ट सहायक रोल में होगी।

अनेक

कास्ट – आयुष्मान खुराना

स्टोरी

– यह फिल्म आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म है. इस फिल्म की स्टोरी अभी निर्देशक द्वारा रिलीज़ नहीं की गई है. जैसे ही इसकी जानकारी रिलीज़ की जाएगी हम आपको इस लेख के माध्यम से अपडेट कर देंगे।

भूल भुलैया 2

कास्ट – कार्तिक आर्यन, तब्बू एवं कियारा अडवाणी, राजपाल यादव

स्टोरी

सन 2007 में एक होरर कॉमेडी फिल्म आई थी जोकि सुपरहिट रही थी. इस फिल्म का नाम था भूल भुलैया. इसी फिल्म का सीक्वल इस साल 2022 में आने वाला है. इस फिल्म में फिर से आपको वही होरर, कॉमेडी एवं ड्रामा देखने को मिलेगा. फ्लिम में कियारा आडवाणी मंजूलिका का किरदार निभाएगी।

अप्रेल 2022 में आने वाली फ़िल्में।

राकेट्री : द नम्बी इफेक्ट्स

कास्ट – आर, माधवन सिमरन

स्टोरी

यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है. जोकि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक नबी नारायण के जीवन पर आधारित है. ये एक एयरफोर्स इंजिनियर भी थे. इसमें आपको उनकी कहानी बताई जाएगी जब उन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था. यह फिल्म ना सिर्फ हिंदी भाषा में बल्कि अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़ एवंx मलयालम भाषा में भी रिलीज़ होगी।

केजीएफ चैप्टर 2

कास्ट – यश, संजय दत्त, श्रीनिधि

स्टोरी– कहानी में एक्टर यश दो उसमें लीड रोल में है वो अपनी मां से मरते हुए वादा करता है, कि वो गरीबों को कभी नहीं मारेगा। जिसकी झलकर आपको दूसरे भाग में नजर आएगी। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं कि, ये आप टीजर में भी देख चुके हैं। केजीएफ चैप्टर में रॉकी, गरीबों की मदद करते और उनका मसीहा बना नजर आ रहा है। खास बात ये है कि, इस फिल्म के अंत में संजय दत्त का किरदार भी आपको नजर आएगा। दोनों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिलेगी।

भेड़िया

कास्ट – वरुण धवन, कीर्ति सेनन, अभिषेक बेनर्जी, दीपक डोब्रियाल

स्टोरी – यह फिल्म एक होरर ड्रामा फिल्म है. जिसमें आपको लीड रोल में वरुण धवन, कीर्ति सेनन नज़र आएंगे. इस फिल्म की कहानी को जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा।

धाकड़

कास्ट – कंगना रानौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता

स्टोरी

इस फिल्म की कहानी को भी अभी पब्लिकली नहीं किया गया है. लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना रानौत, अर्जुन रामपाल एवं दिव्या दत्ता लीड रोल में होंगे।

हिरोपंती 2

कास्ट – टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया

कहानी

यह फिल्म 2014 में आई फिल्म हिरोपंती का दूसरा भाग है. टाइगर श्रॉफ इसमें एक्शन रोमांस का तड़का लगाने वाले हैं. अगर आप प्यार भरी फिल्में देखने के शौक़ीन है तो आपके लिए जुलाई में यह फिल्म काफी ज्यादा अच्छी साबित होगी।

मई डे

कास्ट – अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, राकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धार, बोमन ईरानी, अजेय नागर, आकांक्षा सिंह

स्टोरी

यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी. यह फिल्म का डायरेक्शन एवं प्रोडक्शन अजय देवगन द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में मुख्य रोल अमिताभ बच्चन, अजय देवगन एवं राकुल प्रीत सिंह का होगा. इस फिल्म में आपको यूट्यूबर कैर्री मेनाट्टी भी देखने को मिलेंगे।

मई 2022 में आने वाली फ़िल्में

इस महीने में कौन सी फिल्म रिलीज़ होगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. जैसे ही इसकी जानकारी हमें मिलेगी हम इस लेख के माध्यम से आपको अपडेट कर देंगे।

जून 2022 में रिलीज होने वाली फिल्में

मैदान

कास्ट – अजय देवगन, प्रियमणि

स्टोरी

इस फिल्म में भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग की कहानी को प्रदर्शित किया गया है. जोकि कोच सैयद अब्दुल रहीम और मोहम्मद की कहानी है. फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका अजय देवगन निभाने वाले हैं. इसलिए इस फिल्म में आपको फुटबॉल मैच देखने को मिलेगा।

जुलाई 2022 में रिलीज होने वाली फ़िल्में

एक विलन रिटर्न

कास्ट – जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी, तारा सुतारिया

स्टोरी

साल 2014 में सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘एक विलेन’ आई थी. जोकि एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी. और उसमें एक लोव स्टोरी प्रदर्शित की गई थी. इसी का सीक्वल लेकर ‘एक विलेन रीटर्न’ नामक फिल्म सिनेमाघर में इस साल आने वाली है. इस फिल्म में मुख्य रोल जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी एवं तारा सुतारिया का होगा।

अगस्त 2022 में रिलीज होने वाली मूवी

रक्षा बंधन

कास्ट – अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर

स्टोरी

अक्षय कुमार एवं भूमि पेडनेकर एक साथ आपको बड़े पर्दे पर दूसरी बार नजर आएंगे. इससे पहले इन्हें आपने टॉयलेट फिल्म में देखा होगा. इस साल आने वाली फिल्म रक्षा बंधन में आपको ये दोनों भाई बहन के रोल में नज़र आएंगे. इस फिल्म की कहानी भी रक्षा बंधन की स्टोरी पर आधारित है।

आदिपुरुष

कास्ट – प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह

स्टोरी

प्रभाष का नाम सुनते ही आपके जहन में सबसे पहले बाहुबली जैसी फिल्म की छवि सामने प्रदर्शित हो जाती है. जोकि काफी महँगी एवं बड़े बजट की फिल्म थी जोकि सुपर डुपर हिट रही थी. इस साल वे आदिपुरुष नामक बड़े बजट की फिल्म में अभिनय करते नजर आने वाले हैं. यह फिल्म रामायण पर आधारित है. इस फिल्म में प्रभाष राम, कृति सेनन सीता एवं सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नज़र आएंगे. यह 3 डी फिल्म होगी और साल की सबसे ज्यादा एवं सबसे बड़े बजट की फिल्म होगी, जोकि तेलुगु एवं हिंदी दोनों भाषाओँ में रिलीज़ होगी।

सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली मूवी

विक्रम वेधा

कास्ट – हृतिक रोशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे

स्टोरी

इस फिल्म को स्टोरी को जल्द ही निर्देशक द्वारा रिलीज़ किया जायेगा. इस फिल्म में हृतिक रोशन, सैफ अली खान एवं राधिका आप्टे लीड रोल में होंगे। यह फिल्म रेड्डी द्वारा निर्मित किया गया है।

अक्टूबर 2022 में रिलीज होने वाली मूवी

राम सेतु

कास्ट – अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, नुश्ररत भारुच्चा

स्टोरी – इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा किया गया है, और इसका निर्माण अरुण पाटिया विक्रम मल्होत्रा द्वारा किया गया है. इसमें मुख्य रोल अक्षय कुमार एवं जैकलीन फर्नांडिस का होगा. इसकी कहानी भी शो नहीं की गई है।

एनिमल

कास्ट – रणबीर कपूर, परिणीती चोपड़ा, अनिल कपूर, बॉबी देओल

स्टोरी – इस फिल्म में आपको मुख्य किरदार में रणबीर कपूर एवं परिणिति चोपड़ा नज़र आएंगे. इसकी कहानी को अभी पब्लिकली किया गया है।

नवंबर 2022 में रिलीज होने वाली मूवी

शेह्ज़दा

कास्ट – कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर

स्टोरी – इस फिल्म की कहानी को भी अभी निर्देशक द्वारा प्रदर्शित नहीं किया गया है।

दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली मूवी

गणपत पार्ट-1

कास्ट – टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन

स्टोरी – यह एक बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जिसका निर्देशन विकास बहल द्वारा किया गया है. इस फिल्म में मुख्य रोल टाइगर श्रॉफ एवं कृति सेनन का होगा. यह फिल्म आपको साल के अंत में सिनेमाघर में देखने को मिलेगी।

द गुड महाराजा

कास्ट – संजय दत्त, ध्रुव वर्मा, शरद कपूर, प्रिटी जिंटा, गुलशन ग्रोवर

स्टोरी – यह फिल्म भी एक बड़े बजट की फिल्म हो सकती है। जो कि पॉलिश युद्ध महाकाव्य पर आधारित है।

Leave a Comment