Big Deal by Gautam Adani : गौतम अडानी की बड़ी खरीदारी… इस कंपनी में खरीद डाली पूरी हिस्सेदारी, 775 करोड़ में डील हुवा फाइनल

Gautam Adani के लिए साल 2024 खासा फायदे वाला साबित हो रहा है। उनकी नेटवर्थ 94.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और वे दुनिया के 14वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। खास बात ये है कि इस साल अब तक उन्होंने 10.2 अरब डॉलर की कमाई की है, जो अन्य अरबपतियों को बहुत ही पीछे छोड़ कर सभी से कहीं ज्यादा की कमाई है।

साल 2024 की गौतम अडानी ने की पहली बड़ी खरीदारी

साल 2023 की शुरुआत भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए शानदार रही थी,एक ओर जहां दुनिया के टॉप अरबपतियों (World’s Top Billionaires) की लिस्ट में उनका कद बढ़ता जा रहा है, तो वहीं वे लगातार अपने कारोबार के विस्तार पर फोकस करते हुए नई डील कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने साल 2024 की पहली बड़ी खरीदारी की है। अडानी ग्रुप की सीमेंट सेक्टर में दिग्गज कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) ने एसीसीपीएल नामक कंपनी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

साल 2024 की पहली बड़ी खरीदारी

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार 8 जनवरी को Adani Group की कंपनी एसीसी लिमिटेड ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ACCPL) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। सीमेंट सेक्टर में अडानी ग्रुप का दबदबा बढ़ाने वाली ये डील कुल 775 करोड़ रुपये में पूरी हुई है। नए साल में अडानी ग्रुप की इस पहली बड़ी डील का असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे सकता है। खबर लिखे जाने तक ACC Ltd Share 2350 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ ACC Ltd ki Share का अगला मुल्य क्या होगा इसका अंदाजा लगाना ठीक नहीं होगा, ये समय ही तय करेगा।

एसीसी के पास आया पूरा स्वामित्व

एसीसी लिमिटेड अडानी ग्रुप की सीमेंट फर्म अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) की सब्सिडियरी कंपनी है और इसके पास पहले से ही Asian Concretes and Cements में 45 फीसदी की हिस्सेदारी थी. वहीं अब कंपनी ने इसके मौजूदा प्रोमोटर्स से बाकी की 55 फीसदी हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण कर लिया है और इसके बाद अब ACCPL का पूरा मालिकाना हक एसीसी के पास आ गया है. इस 55 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की कॉस्ट की बात करें, तो ये 425.96 करोड़ रुपये है।

Leave a Comment